अवैध बालू का उठाव करते तीन ट्रैक्टर जब्त
चानन : अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ रविवार को जिला पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चानन क्षेत्र के कई स्थानों पर चलायी गयी जिसमें नत्थुडीह के पास अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया जिसको टाउन थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया. पकड़े गये वाहन एक रामनगर निवासी विजय यादव का है जबकि दो […]
चानन : अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ रविवार को जिला पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चानन क्षेत्र के कई स्थानों पर चलायी गयी जिसमें नत्थुडीह के पास अवैध बालू लोड तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया जिसको टाउन थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया. पकड़े गये वाहन एक रामनगर निवासी विजय यादव का है जबकि दो अज्ञात है.
वहीं बालू माफिया जो अपना नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि उस समय जिला पुलिस के द्वारा पांच ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था जिसमें दो वाहन को रास्ते में ही छोड़ दिया गया. चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जब्त किये गये वाहन को टाउन थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक वाहन विजय यादव है बाकी दो वाहन मालिक का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.