लखीसराय. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, आधुनिक संसाधन से सख्ती, बायोमेट्रिक एवं जैमर व्यवस्था के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का छठा व अंतिम चरण बुधवार को शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त संपन्न हुआ. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के केंद्र पर ले जाने की मनाही, सीसीटीवी कैमरे से स्ट्रीमिंग लाइव व्यवस्था के साथ कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पटना से निगरानी के बीच सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम चरण की परीक्षा जिला मुख्यालय के आसपास के कुल नौ परीक्षा केंद्र पर एक ही पाली में आयोजित की गयी. जिसमें निर्धारित 4446 अभ्यर्थियों में से 991 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. जबकि 3455 अभ्यर्थी विभिन्न केंद्रों पर उपस्थित होकर सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए. डीईओ यदुवंश राम के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय विद्यापीठ चौक के समीप स्थित बालिका विद्यापीठ विद्या भवन में निर्धारित 650 अभ्यर्थी में से 508 परीक्षा में शामिल हुए. इसी तरह केआरके उच्च विद्यालय में 550 के जगह 437, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय चितरंजन रोड में 310 के जगह 238, महिला विद्या मंदिर प्लस टू उच्च विद्यालय में 446 की जगह 350, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में संशोधित कर पुनः निर्धारित 600 अभ्यर्थियों की व्यवस्था के साथ परीक्षा ली गयी. जहां 600 के जगह 453 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लिए. श्री रामेश्वर सिंह उच्च विद्यालय बालगुदर में 540 के जगह 415, नाथ पब्लिक स्कूल में 450 के जगह 346, संत जोसेफ स्कूल में 300 के जगह 235, जबकि नया बाजार आर लाल कॉलेज में 600 के जगह 473 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. इन परीक्षा केंद्रों पर 222 वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर रखी गयी थी. परीक्षा के दौरान मोबाइल के साथ-साथ किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर पूर्णतः रोक लगी रही. केंद्रीय कर्मचारी चयन पर्षद की सिपाही भर्ती परीक्षा के मात्र एक पाली में आयोजित परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती रही. अंतिम चरण में मात्र 991 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे, जबकि सबसे अधिक 3455 अभ्यर्थियों ने अंतिम चरण की परीक्षा में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है