बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
कजरा : कजरा थाना अंतर्गत श्रीघना मुसहरी के समीप देर रात दो बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर को जेल भेज दिया गया. कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा था. इसके आधार पर श्रीघना मुसहरी के पास दो ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन […]
कजरा : कजरा थाना अंतर्गत श्रीघना मुसहरी के समीप देर रात दो बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त कर ड्राइवर को जेल भेज दिया गया. कजरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालू का अवैध कारोबार किया जा रहा था. इसके आधार पर श्रीघना मुसहरी के पास दो ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर तक गाड़ी मे नहीं लिखा है और ना ही किसी प्रकार का कोई कागजात था, उसे जब्त किया गया. ड्राइवर से पूछताछ करने पर बताया कि गाड़ी चानन एरिया का है पर मालिक के बारे सही जानकारी नहीं देने के कारण गाड़ी मालिक का पता नहीं चल पाया है. ड्राइवर रितेश और अशोक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है. दोनों ड्राइवर बतसपुर का रहने वाला बताया जाता है.