लखीसराय में 63 फीसदी बड़हिया में 59% पड़े वोट

छिटपुट घटनाओं को छोड़ लखीसराय नगर परिषद व बड़हिया नगर पंचायत में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.... लखीसराय : रविवार को नगर निकाय चुनाव के तहत लखीसराय नगर परिषद के 33 वार्ड के 69 व बड़हिया नगर पंचायत के 24 वार्ड के 31 मतदान केंद्रों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2017 5:23 AM

छिटपुट घटनाओं को छोड़ लखीसराय नगर परिषद व बड़हिया नगर पंचायत में चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.

लखीसराय : रविवार को नगर निकाय चुनाव के तहत लखीसराय नगर परिषद के 33 वार्ड के 69 व बड़हिया नगर पंचायत के 24 वार्ड के 31 मतदान केंद्रों पर मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ़ जिलाधिकारी सुनील कुमार के अनुसार दोनों जगहों पर लगभग 63 से 59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया़ उन्होंने मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न होने की बात कही. रविवार को हुए चुनाव के साथ ही लखीसराय के 124 महिला सहित 209 प्रत्याशियों व बड़हिया नगर पंचायत में 68 महिलाओं सहित 115 प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम मशीन में कैद हो गया. 23 मई को मतगणना के साथ ही उनके भाग्य का फैसला होगा़
बड़हिया में सभी बूथों को संवेदनशील घोषित होने की वजह से चुनाव के दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार बड़हिया नगर पंचायत में ही कैंप किये रहे, वहीं लखीसराय नगर परिषद में अनुमंडलाधिकारी डॉ शैलजा एसडीपीओ पंकज कुमार चुनाव के दौरान निगरानी करते रहे़ आगामी 23 मई को लखीसराय के आर लाल कॉलेज में दोनों जगहों के इवीएम मशीन से मतगणना कार्य होगा़