11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमाण-पत्र लेने के बाद सीधे जायें घर

निर्देश. जीत के बाद प्रत्याशी के विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर 25 मई तक लखीसराय व बड़हिया में धारा 144 लगी रहेगी. डीएम ने मतगणना की तैयारी की जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. लखीसराय : […]

निर्देश. जीत के बाद प्रत्याशी के विजय जुलूस निकालने पर रहेगी पाबंदी

नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर 25 मई तक लखीसराय व बड़हिया में धारा 144 लगी रहेगी. डीएम ने मतगणना की तैयारी की जानकारी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी.
लखीसराय : सोमवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इसमें उन्होंने कहा कि रविवार को नगर परिषद लखीसराय के 33 व नगर पंचायत बड़हिया के 23 वार्डो के चुनाव में मतदाता, अभ्यर्थी व पत्रकार के रचनात्मक सहयोग से बिना किसी दुर्घटना के शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. इसके लिए दोनों नगर परिषद व नगर पंचायत की आम जनता बधाई की पात्र है.
डीएम ने कहा कि पहली बार दोनों क्षेत्रों में चुनाव बिना किसी घटना के संपन्न हुआ. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने को लेकर जिला ने बिहार में एक मिसाल कायम किया है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सुबह आठ बजे से आर लाल कॉलेज में चुस्त दुरुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के बीच मतगणना का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. इसमें नगर परिषद के लिए छह टेबुल और नगर पंचायत के लिए पांच टेबुल बनाया गया है.
मतगणना हॉल में एक बार नगर परिषद लखीसराय के 12 लोग अंदर जायेंगे. वहीं बड़हिया नप के लिए 10 व्यक्ति मतगणना हॉल में एक बार में जा सकेंगे. लखीसराय नगर परिषद के लिए एक बार में छह वार्ड की गिनती की जायेगी और छह वार्ड वेटिंग में रहेंगे. इसी प्रकार बड़हिया के लिये पांच वार्ड की गिनती होगी और पांच वार्ड वेटिंग में रहेंगे. यह क्रम अंतिम वार्ड तक चलता रहेगा
. मतगणना कार्य को ऑनलाइन किया जायेगा. कोई भी व्यक्ति इंटरनेट के माध्यम से चुनाव परिणाम जान सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी विजयी प्रत्याशी जुलूस नहीं निकालेंगे. दोनों शहर में धारा 144 लागू है. इसका उल्लंघन करने पर एफआइआर किया जायेगा. उन्होंने कहा कि विजयी प्रत्याशी प्रमाण पत्र लेकर सीधे अपना- अपना घर जायेंगे.
लखीसराय बाजार में जाम की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को लेकर प्रत्याशी के वाहन को बायपास होकर आर लाल कॉलेज पहुंचने की व्यवस्था की गयी है. डीएम ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति लू लगने से पीड़ित होता है या फिर कोई घटना होती है तो इसकी जबावदेही विजयी प्रत्याशी की होगी. मौके पर एसडीओ डॉ शैलजा, वरीय उप समाहर्ता मुकेश कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें