दिनभर गहमा-गहमी की स्थिति
मतगणना . अधिकतम 1022 वोट तो न्यूनतम शून्य वोट पानेवाले रहे प्रत्याशी नगर परिषद लखीसराय के 33 वार्डों के आये परिणाम में एक ही नाम के दो-दो वार्ड पार्षद चुनाव में सफल रहे. लखीसराय : लखीसराय नगर परिषद चुनाव में सबसे अधिक मत लाने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत राम की मां उरप्रमिला देवी […]
मतगणना . अधिकतम 1022 वोट तो न्यूनतम शून्य वोट पानेवाले रहे प्रत्याशी
नगर परिषद लखीसराय के 33 वार्डों के आये परिणाम में एक ही नाम के दो-दो वार्ड पार्षद चुनाव में सफल रहे.
लखीसराय : लखीसराय नगर परिषद चुनाव में सबसे अधिक मत लाने वालों में पूर्व वार्ड पार्षद रंजीत राम की मां उरप्रमिला देवी है जिनको 1022 मत प्राप्त हुआ वहीं दूसरी ओर सबसे कम शून्य मत लाने वाले प्रत्याशी में पूर्व वार्ड पार्षद जानकी देवी शामिल हैं. जबकि अधिक मत लाने वालों में दूसरे नंबर पर वार्ड नं 2 से पार्षद बने शिवशंकर राम ने 903 वोट ने जीत का,
तो तीसरे नंबर पर वार्ड 17 से 862 मत प्राप्त करने वाली उर्मिला देवी को हार का सामना करना पड़ा. इधर मात्र 155 वोट लाने वाले वार्ड 14 के पार्षद रंजीत कुमार को जीत मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वार्ड 19 से नीलम देवी ने 184 तो वार्ड 18 से जनकनंदनी देवी 733 ,वार्ड 9 से मंजु देवी 669 तथा वार्ड 13 से कमली देवी ने जीत का परचम लहराया.