इधर छोटे भाई को गला दबा कर मार डाला
लखीसराय : बुधवार को हलसी थाना क्षेत्र के हलसी गांव में दो बड़े भाइयों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर छोटे भाई की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गायब कर दिया़ ग्रामीणों की सूचना पर हलसी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान गुरुवार […]
लखीसराय : बुधवार को हलसी थाना क्षेत्र के हलसी गांव में दो बड़े भाइयों ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर छोटे भाई की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गायब कर दिया़ ग्रामीणों की सूचना पर हलसी पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की. इस दौरान गुरुवार की शाम जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव के पास शव जमीन के नीचे से बरामद किया गया. घटना के बाद से मृतक के दोनों बड़े भाई फरार बताये जा रहे हैं. बुधवार को हलसी थाना क्षेत्र के हलसी गांव निवासी स्व रामकिशुन यादव के पुत्र
सत्येंद्र यादव व राजेंद्र यादव का उनके छोटे भाई 22 वर्षीय शिवदयाल यादव से जमीन बंटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था़ इसके बाद दोनों भाइयों ने मिल कर शिवदयाल यादव के साथ मारपीट की तथा उसकी गला दबा कर हत्या कर दी. घटना के बाद से हत्या करनेवाले दोनों भाई फरार हो गये़ घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी़ गुरुवार की शाम पुलिस ने जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव के पास जमीन के नीचे से शव बरामद किया़ हलसी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मृतक शिवदयाल यादव विवाहित था. कुछ समय पूर्व ही उसकी शादी चानन में हुई थी़
उसकी पत्नी बबली देवी के बयान पर दोनों बड़े भाई सत्येंद्र यादव, राजेंद्र यादव, मृतक की बहन व दोनों भौजाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ पंकज कुमार ने घटनास्थल का स्वयं निरीक्षण किया़ इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि मृतक शिवदयाल यादव पढ़ने लिखने वाला लड़का था़ वह पढ़ाई के लिए भाइयों से रुपयों की मांग कर रहा था. इसके बाद उसका भाइयों के साथ विवाद बढ़ता गया और भाइयों ने मिल कर उसकी हत्या कर शव को गायब करने की कोशिश की़