कलियुगी पुत्र ने पिता को पीट कर किया जख्मी
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती गोसांई टोला में शुक्रवार की देर शाम पारिवारिक झगड़े में एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे पिता (60 वर्ष) गणपति पासवान का सिर फट गया है. बुरी तरह खून से लथपथ गणपति पासवान का सदर अस्पताल में चल […]
लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के किऊल बस्ती गोसांई टोला में शुक्रवार की देर शाम पारिवारिक झगड़े में एक कलियुगी पुत्र ने अपने पिता को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जिससे पिता (60 वर्ष) गणपति पासवान का सिर फट गया है. बुरी तरह खून से लथपथ गणपति पासवान का सदर अस्पताल में चल रहा है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विभूषण ने स्थिति खतरे से बाहर बताया है. अपने पुत्र शैलेंद्र के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए जख्मी ने बताया कि पुत्र द्वारा प्राय: रुपये की मांग की जाती है, शाम में रुपये देने से इनकार करने पर बुरी तरह पटक-पटकर मारपीट की गयी.
वहीं दूसरी ओर जिले के पिपरिया प्रखंड के करारी पिपरिया गांव में शुक्रवार की देर शाम दो पड़ोसियों के परिजनों के बीच मामूली विवाद में हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया. स्व कारू महतो के 61 वर्षीय जख्मी पुत्र हरदेव पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भरती कराया गया है. जख्मी श्री पासवान ने बताया कि घर का मोबाइल कैमरा से फोटो लेने की मामूली विवाद पर पड़ोसी विजय राय, जयप्रकाश राय व इसके दो पुत्र मनकू राय व पिंटू राय के द्वारा घर में घुसकर इनके साथ मारपीट की गयी. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विभूषण ने जख्मी व्यक्ति की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.