25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ चला सर्च अभियान

एहतियात के तौर पर सीआरएफ, कोबरा, एसटीएफ व जिला पुलिस पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर रखे हुए है नजर पांच साथियों को फांसी की सजा से बौखलाये नक्सली दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम चानन : अपने पांच साथियों को मुंगेर न्यायालय के द्वारा फांसी की सजा दिये जाने कारण नक्सलियों में खलबली मची […]

एहतियात के तौर पर सीआरएफ, कोबरा, एसटीएफ व जिला पुलिस पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर रखे हुए है नजर

पांच साथियों को फांसी की सजा से बौखलाये नक्सली दे सकते हैं बड़ी घटना को अंजाम
चानन : अपने पांच साथियों को मुंगेर न्यायालय के द्वारा फांसी की सजा दिये जाने कारण नक्सलियों में खलबली मची गयी है व 48 घंटों के बंदी का एलान कर दिया है. इस दौरान बौखलाये नक्सली किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनके निशाने पर कुंदर हॉल्ट, शहीद जीतेंद्र हॉल्ट, भलुई हॉल्ट व बसुआचक बीएमपी कैंप हो सकता है़ नक्सलियों ने पिछले दिनों बंदी के दौरान भलुई हॉल्ट पर छह रेलकर्मी को बंधक बनाकर रेल परिचालन को पूरी तरह ठप कर दिया था़ इतना ही नहीं बंदी के दौरान वंशीपुर स्टेशन व भलुई हाल्ट में आग भी लगायी गयी थी़ जिससे रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था‍. विगत बंदी के दौरान हुई घटनाओं को देखते
हुए जिले के एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में सीआरपीएफ व जिला पुलिस बल के द्वारा कुंदर हॉल्ट, जगुआजोर, शहीद जीतेंद्र हॉल्ट के साथ-साथ आसपास के इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया़ वहीं स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गयी़ उधर, आरपीएफ निरीक्षक पंकज कुमार गुप्ता ने भी नक्सली बंदी को देखते हुए सभी ट्रेनों में चौकसी बढ़ा दी है़ बंदी के दौरान रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग किया जायेगा़ जबकि चानन थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि स्थानीय प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है व आसपास के रेलवे स्टेशनों पर निगाह बनाये हुए है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें