अगलगी में एक लाख का नुकसान
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के डीह अरौरा गांव में खाना बानाने के क्रम में चूल्हे की चिनगारी से गोपाल साव के घर में आग लग गयी. इस अगलगी में गोपाल साव के अलावा उनके भाई प्रभु साव के घर में रखा बरतन, कपड़ा, अनाज, घरेलू सामान, जमीन के कागजात आदि जल […]
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के डीह अरौरा गांव में खाना बानाने के क्रम में चूल्हे की चिनगारी से गोपाल साव के घर में आग लग गयी. इस अगलगी में गोपाल साव के अलावा उनके भाई प्रभु साव के घर में रखा बरतन, कपड़ा, अनाज, घरेलू सामान, जमीन के कागजात आदि जल गये. दोनों घरों में लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है. टाउन थाना पुलिस ने अगलगी की घटना से अनभिज्ञता जतायी.