9वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को मिल रहा नि:शुल्क मार्गदर्शन

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में विभागीय आदेश अनुसार पहल कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 8:48 PM
an image

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में सामाजिक सुधार एवं छात्राओं को तकनीकी शिक्षा को लेकर प्रेरित करने के लिए विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय शिवसोना में विभागीय आदेश अनुसार पहल कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विमलेश कुमार सिंह, पहल नोडल ऑफिसर डॉ विजय कुमार, लैंब असिस्टेंट शैलेंद्र कुमार ने कहा कि पहला कार्यक्रम के तहत राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय लखीसराय द्वारा क्षेत्र के आसपास के छात्र-छात्राओं को 9वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्रओं को प्रतियोगिता परीक्षा के लिए गणित, भौतिकी ,रासायनिक, अंग्रेजी एवं अन्य विषयों की निशुल्क कक्षा दी जाती है. वहीं मार्गदर्शन प्रदान के लिए छात्र इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. समय-समय पर आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के व्याख्याताओं से मार्गदर्शन दिया जाता है. संस्थान में पदस्थापित शिक्षकों का सेमेस्टर तैयार किया गया है, जिसमें प्रत्येक शिक्षक को सप्ताह में काम से कम एक या अधिक दो कक्षाओं में पठन-पाठन कार्य करना होगा. वर्तमान में कई आसपास के स्कूलों के छात्राओं इस कार्यक्रम का लाभ उठा रहे हैं. कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ विमलेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकारी एवं गैर सरकारी के कोई भी छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version