मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत भिड़हा गांव के वार्ड संख्या 4 से सुवेश कुमार की पुत्री 20 वर्षीय वर्षा रानी बीते 16 जनवरी सोमवार से लापता है. बताया गया कि वो सुबह 7 बजे घर से किसी पढ़ने निकली थी और वो घर वापस नहीं लौटी. बहुत खोजबीन स्थानीय स्तर पर रिश्तेदार व अन्यथा खोजा गया लेकिन नहीं मिली. पूर्व में भी एक बार गुम हो गयी थी तो बेगूसराय से पुलिस बरामद किया था. इस बार भी लड़की के लापता होने पर मेदनीचौकी थाना को सूचना दिया गया है. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आवेदन आया है, आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है