हलसी थाना में एक मामले का हुआ निष्पादन

थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष रंजन कुमार की देखरेख व अंचलाधिकरी अंजली की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 7:02 PM

हलसी. थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष रंजन कुमार की देखरेख व अंचलाधिकरी अंजली की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित किया गया. जिसमें भूमि विवाद से जुड़े पांच मामलों में से एक मामले का निष्पादन किया गया. जनता दरबार के दौरान सीओ ने बताया कि थाना क्षेत्र में भूमि विवाद से जुड़े मामले को लेकर सप्ताह के हर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवादों का निबटारा किया जाता है. आज एक भी नया मामला नहीं पहुंचा. वहीं पूर्व के पांच मामले में से एक पुराने मामले का निष्पादन किया गया. वहीं चार मामले लंबित हैं. जिनका भी जल्द ही निष्पादन किया जायेगा. सभी मामलों के निष्पादन को लेकर द्वितीय पक्ष को नोटिस भेजा गया.

जनता दरबार में नौ में से चार मामलों का किया निबटारा

बड़हिया. भूमि विवाद के मामले के निष्पादन को लेकर बड़हिया थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें आये आवेदन को सीओ राकेश आनंद व थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने संयुक्त रूप से निष्पादन किया. सीओ ने बताया कि जमीन विवाद में दोनों पक्षों के जरूरी कागजात के जांच उपरांत एवं आपसी सहमति के बाद नौ में चार मामलों का निष्पादन किया गया. जिसमें बड़हिया थाना क्षेत्र के मालपुर, पहाड़पुर, जैतपुर एवं खुटहा डीह के एक-एक मामले का निष्पादन किया गया. वहीं बीरूपुर थाना में आयोजित जनता दरबार में तीन में एक मामले का निष्पादन किया गया. जबकि जनता दरबार में नये आवेदन भी आये जिसमें दोनों पक्षों को नोटिस करने के लिए निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version