लखीसराय स्टेशन से लोडेड पिस्टल के साथ एक अपराधी गिरफ्तार

किऊल राजकीय रेल पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल के साथ लखीसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 6:37 PM

लखीसराय. किऊल राजकीय रेल पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल के साथ लखीसराय स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपराधी के पास से छह कारतूस, दो एंड्रॉयड मोबाइल व एक पर्स बरामद किया. जिसमें एक हजार रुपये नकद बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधी अंतर जिला गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है. जिसमें डुमरी, रामपुर डुमरा, गरहरा बरौनी, बाढ़, मोकामा के अपराधी सदस्य भी शामिल है. इस संबंध में किऊल जीआरपी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान रेल डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी टाउन थाना क्षेत्र के दयाल टोला बालुपर निवासी विजय मल्लिक के पुत्र संजय कुमार उर्फ सन्नी कुमार है. उन्होंने कहा कि हथियार बंद गिरफ्तार अपराधी अपने सहयोगियों के साथ रेल अपराध को अंजाम देने की फिराक में था. अपराधी झाझा-पटना ईएमयू पर सवार होकर कहीं जाने के लिए लखीसराय स्टेशन पहुंचा था. पुलिस को अपने नजदीक आते देखकर वह भागने लगा. किऊल जीआरपी एवं आरपीएफ के जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है. मौके पर जीआरपी थानाध्यक्ष मो नसीम अहमद सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version