23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस, कार व ई-रिक्शा की टक्कर में एक दर्जन घायल

थाना क्षेत्र के पहाड़पुर एनएच 80 स्थित बाबा ढाबा के समीप शनिवार की दोपहर एक निजी स्कूल बस, कार व ई रिक्शा में टक्कर हो गयी.

बड़हिया. थाना क्षेत्र के पहाड़पुर एनएच 80 स्थित बाबा ढाबा के समीप शनिवार की दोपहर एक निजी स्कूल बस, कार व ई रिक्शा में टक्कर हो गयी. जिसमें कार सवार सहित स्कूली बस के उपचालक, शिक्षक एवं छात्र सहित ई-रिक्शा पर सवार दो युवक व एक महिला सहित दर्जनों घायल हो गये. हालांकि सभी की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घटना में सभी घायलों को बड़हिया व लखीसराय के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा. जानकारी के अनुसार बड़हिया नगर स्थित पायोनियर स्कूल की बस दरियापुर से बड़हिया की ओर आ रही थी. तभी बड़हिया से लखीसराय की ओर जा रही स्विफ्ट कार ने ई-रिक्शा से ओवरटेक लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर बस में टक्कर मार दी. टक्कर के क्रम ई-रिक्शा भी चपेट में आ गया. घटना में तीनों वाहन एक दूसरे से टकरा गये जिसमें सवार सभी लोग घायल हो गये. घटना में बस का ड्राइवर राजीव कुमार, कंडक्टर सोनू कुमार एवं स्कूल के एक शिक्षक विलायती प्रसाद, कार सवार लखीसराय के डॉ संजय कुमार तथा ई-रिक्शा पर सवार लक्ष्मीपुर के अंशु कुमार एवं हर्ष कुमार तथा एक महिला जख्मी हो गयी. बस में सवार पांच छात्रों को चोट लगी है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष व्रजभूषण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही बड़हिया थाना की 112 नंबर वाहन व पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें