सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना क्षेत्र के गरीब नगर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना सोमवार देर शाम की है. घटना में दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में इलाज किया गया. हादसे में एक पक्ष 70 वर्षीय लक्ष्मी साव, उनके पुत्र 45 वर्षीय अवधेश साव, 35 वर्षीय अजय कुमार, अवधेश व का पुत्र 19 वर्षीय सचिन कुमार, 15 वर्षीय नितिन कुमार, लक्ष्मी साहू की पत्नी 65 वर्षीय शांतनु देवी एवं अवधेश व की पत्नी 40 वर्षीय रीता देवी जख्मी हो गये. इधर, दूसरे पक्ष से स्व. राजेंद्र साव के पुत्र चंदन साव, सुरेश साव, खुशवंत साव, महेश साव की पत्नी वंदना देवी एवं सीमा कुमारी जख्मी हो गयी. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में इलाज किया गया. इसमें एक पक्ष के अवधेश साव एवं रीता देवी को तथा दूसरे पक्ष के चंदन साव एवं सुरेश साव को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में रेफर किया गया है. दोनों पक्षों में जमीन संबंधी पूर्व का विवाद चल रहा है. इसी को लेकर सोमवार की शाम दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. लक्ष्मी साव के पक्ष के लोगों का कहना है कि चंदन साव के पक्ष के लोग दीवार देकर उनके घर का रास्ता अवरुद्ध कर रहे हैं. प्रशासन से कई बार इसकी शिकायत की गयी, लेकिन कार्रवाई शून्य रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है