कृषि यांत्रिकीकरण मेला में भाग लेने किसानों के दल को किया रवाना

29 नवंबर से दो दिसंबर तक पटना गांधी मैदान में एग्रो कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगाया गया है. जहां किसान पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 10:39 PM
an image

लखीसराय. 29 नवंबर से दो दिसंबर तक पटना गांधी मैदान में एग्रो कृषि यांत्रिकीकरण मेला लगाया गया है. जहां किसान पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा है. कृषि विभाग द्वारा पूरे राज्य के किसानों को इसका अवलोकन कराया जायेगा. इसी क्रम में रविवार को लखीसराय से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के सौजन्य से किसानों का एक जत्था बस द्वारा पटना के लिए रवाना किया गया है. दो बसों में 17 किसान सलाहकार के साथ 53 किसान मेला का अवलोकन करने गये हैं. डीएओ सह आत्मा के निदेशक सुबोध कुमार सुधांशु द्वारा जिला कृषि कार्यालय से किसानों के इस जत्थे को हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया गया है. डीएओ ने इस संबंध में बताया कि प्रत्येक प्रखंड से प्रति पंचायत किसान सलाहकार के साथ एक प्रगतिशील किसान को मेला में अवलोकन को लेकर भेजा गया है. प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी बड़हिया के किसान सलाहकार दिलीप कुमार, चानन के किसान सलाहकार अजय कुमार, रामगढ़ चौक के किसान सलाहकार अजय कुमार, सूर्यगढ़ा के किसान सलाहकार, अंगद कुमार के नेतृत्व में जाकर मेला में कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी, किसान पाठशाला, प्रशिक्षण, प्रत्यक्षण एवं अन्य आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. किसानों को बस द्वारा ले जाने एवं वापस लाने, अल्पाहार/भोजन के लिए सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण गुंजन कुमार को दायित्व दिया गया है. जिला कृषि कार्यालय से किसानों का जत्था चलकर गांधी मैदान पटना में रूकेगी और एग्रो यांत्रिकीकरण मेला में तरह-तरह के यंत्र को किसान देखेंगे समझेंगे और नेक्स्ट मेला में खरीदारी करने का मन बनायेंगे साथ ही उसकी उपयोगिता के बारे में समझेंगे. इसी के साथ किसान पाठशाला मे भाग लेकर जैविक खेती, मोटे अनाज की खेती को उन्नत बनाने एवं उत्पादन क्षमता में वृद्धि को लेकर शिक्षा प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version