19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता दरबार में भूमि विवाद के एक मामले का हुआ निष्पादन

सूर्यगढ़ा में सीओ स्वतंत्र कुमार एवं थानाध्यक्ष भगवान राम द्वारा जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी.

सूर्यगढ़ा. जिला प्रशासन के निर्देश पर शनिवार को आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में सीओ स्वतंत्र कुमार एवं थानाध्यक्ष भगवान राम द्वारा जनता दरबार लगाकर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी सह प्रभारी थानाध्यक्ष आकाश किशोर भी मौजूद थे. सीओ ने बताया कि जनता दरबार में तीन मामले की सुनवाई हुई. जिसमें एक मामले का निष्पादन कर दिया गया. जनता दरबार में मानव गांव के मुन्ना सिंह बनाम इसी गांव के स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र संतोष कुमार के बाद मामले में सीओ ने फैसला देते हुए कहा कि चुकी यह मामला एसडीओ कोर्ट में लंबित है इसलिए जनता दरबार में इस मामले की सुनवाई संभव नहीं है. उक्त मामले को निष्पादित माना गया. इधर, सूर्यपुरा के सुखदेव सब बनाम गणेश यादव के बाद में दोनों पक्षों को ग्राम कचहरी के माध्यम से बाद को सुलझाने की सलाह दी गयी. सीओ ने कहा कि अगर ग्राम कचहरी द्वारा मामले का समाधान नहीं किया जाता है. तब ऐसी स्थिति में उसे जनता दरबार में पुनः दायर करें. इधर, चंदनपुर गांव के राव वीरेंद्र सिंह रंजन बनाम सुनील कुमार यादव उर्फ दया के बाद में दोनों पक्षों को साक्ष्य के साथ 27 जुलाई को आयोजित जनता दरबार में पुनः उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. वहीं मानिकपुर थाना में पुलिस पदाधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी के द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाह संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. एएसआई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यहां कुल चार मामले की सुनवाई हुई. जिसमें एक मामले का निष्पादन किया गया. रहीम मेदनीचौकी थाना में आयोजित जनता दरबार में तीन मामले की सुनवाई हुई इसमें दो मामले का निष्पादन कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें