रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक थाना परिसर में सीओ निशांत कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित की उपस्थिति में जनता दरबार लगाकर जमीन विवाद मामले की सुनवाई की गयी. जिसमें बिल्लो गांव निवासी द्वारिका महतो के पुत्र बुधन महतो बनाम लाटो महतो के पुत्र दुर्गा महतो गणेशी महतो एवं कारू महतो के बीच चल रहे भूमि विवाद में दोनों पक्ष उपस्थित हुए एवं बताया कि जमीन का सीमांकन हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर दोनों एक दूसरे को दखल देने में सहमत हो गये हैं. इस तरह से मामले का निष्पादन सहमति के आधार पर की गयी. नारायणपुर गांव निवासी स्व. टेजन यादव के पुत्र त्रिवेणी यादव बनाम स्व. रामबली यादव के पुत्र पिंटू यादव, साधु यादव के पुत्र राजो यादव, अरुण यादव जमीन विवाद में दोनों के वार्ता सुनने के उपरांत जमीन की मापी कर सीमांकन करने का निर्देश दिया गया. इसके उपरांत मामले का निष्पादन किया जायेगा. इस पर दोनों पक्ष सहमत हुए. वहीं शेखपुरा जिले के सिरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत हसौड़ी गांव निवासी मो. सलीम के पुत्र मो. हलीम बनाम फुलैया गांव निवासी योगेंद्र यादव उर्फ योगा यादव साको यादव के बीच चल रहे जमीनी विवाद में दोनों पक्ष की वार्ता सुनने के उपरांत अंचलाधिकारी के द्वारा अगले जनता दरबार में साक्षी के रूप में कागजात लेकर प्रस्तुत होने का निर्देश दिया गया. बोथनगर गांव निवासी स्व. गेनो मांझी के पुत्र बाजो मांझी बनाम ब्रह्मदेव मंडल के पुत्र धीरेंद्र मंडल के बीच चल रहे जमीन विवाद में दोनों पक्ष की वार्ता सुनने के उपरांत भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में वाद दायर करने की सलाह दी गयी. गरसंडा गांव निवासी अजय प्रसाद सिंह के पुत्र बृजेश कुमार बनाम स्व राज किशोर सिंह के पुत्र संतो प्रसाद सिंह के बीच चल रहे जमीन विवाद में आपसी जमीन की बंटवारा संबंधी मामले में प्रथम पक्ष की सहमति नहीं होने के कारण सक्षम न्यायालय में वाद दायर करने सलाह देते हुए कार्रवाई को समाप्त की गयी.
सूर्यगढ़ा थाने में एक मामला का हुआ निष्पादन
सूर्यगढ़ा. आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में शनिवार को राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई की गयी. यहां आयोजित जनता दरबार में धनौरी गांव के स्व. मथुरा यादव के पुत्र मरुअन ज्यादा बनाम इसी गांव के मालो यादव के पुत्र किशोरी यादव, कारू यादव व अनिल यादव के बाद में मामला अदालत में लंबित होने के कारण जनता दरबार में बाद को निष्पादित कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है