लखीसराय. जिले के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली गांव में शनिवार की देर रात एक व्यक्ति सोये हुए व्यक्ति को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. जिसे आनन-फ़ानन में परिजनों ने इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि गोली घायल के पीठ में लगी है तथा उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. गोली से घायल हुए पीड़ित की पहचान स्व. बासो यादव के पुत्र राजो यादव के रूप में हुई है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. हालांकि घटना के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है. थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि घायल राजो यादव घर के बाहर सोया हुआ था कि रात के 12 से एक बजे के बीच किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसपर गोली चला दी गयी, जो उसकी पीठ में लगी है. एक व्यक्ति के संबंध में पीड़ित द्वारा शंका व्यक्त की गयी, लेकिन उसके विरुद्ध कोई साक्ष्य नहीं मिला. उन्होंने बताया कि रविवार की संध्या तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. वहीं एसपी पंकज कुमार ने बताया कि मामले में पुलिस सभी पक्षों को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. घायल के घर से एक लाल पर्चा भी मिला है. जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस सभी साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है. जल्द ही घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस अपनी गिरफ्त में ले लेगी.
Advertisement
सोये अवस्था में एक व्यक्ति को मारी गोली, घायल
सोये अवस्था में एक व्यक्ति को मारी गोली, घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement