चिकनी सड़क के किनारे गड्ढा बना है जानलेवा
सूर्यगढ़ा-माणिकपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर गोपालपुर शिव मंदिर के पास चिकनी स्पाट सड़क पर किनारे में बना गड्ढा जर्जर है.
मेदनीचौकी. सूर्यगढ़ा-माणिकपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर गोपालपुर शिव मंदिर के पास चिकनी स्पाट सड़क पर किनारे में बना गड्ढा जर्जर है. जिससे आवागमन कर रहे बड़े-छोटे वाहनों को जरा सी चूक में दुर्घटना का शिकार होना पर सकता है. हालांकि सूर्यगढ़ा-माणिकपुर पीडब्ल्यूडी सड़क हाल ही में नयी पीचिंग की गयी है, लेकिन राहगीरों का कहना है कि उक्त सड़क पर कई ऐसे प्वाइंट है, जहां सड़क का किनारा या तो काफी कम है या फिर गड्ढे या झड़कर जर्जर हो गया है. जिससे वाहनों के आने-जाने में थोड़ी सी भी चूक हुई तो वो दुर्घटना का शिकार हो जा सकता है. बताते चलें कि उक्त सड़क नदी कान्ही व नगर परिषद के लगभग एक दर्जन गांव के 50 हजार की आबादी का आवागमन होता है. हाल ही में सड़क की नये पीचिंग करने से सड़क चिकनी व स्पॉट है. जिससे काफी रफ्तार में वाहनों का आवाजाही होता रहता है. राहगीरों का कहना है कि सड़क तो सुंदर है लेकिन सड़क किनारे जहां-तहां कम चौड़ाई व छोटी-छोटी गड्ढे व जर्जर है, जो खतरनाक है, संबंधित विभाग इस ओर ध्यान देकर सूर्यगढ़ा-माणिकपुर सड़क पर ऐसे जर्जर प्वाइंटों को चिन्हित कर मरम्मत करने की दिशा में पहल करनी चाहिए. जिससे भविष्य में उक्त जर्जर प्वाइंट से होने वाले दुर्घटना से बचा जा सके. वहीं उक्त सड़क से आते-जाते पदाधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है