23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पौधा मां के नाम से चलाया गया कार्यक्रम

75वें वन महोत्सव के अंतर्गत एक से आठ जुलाई तक चल रहा साप्ताहिक वन महोत्सव कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हो गया.

बड़हिया. 75वें वन महोत्सव के अंतर्गत एक से आठ जुलाई तक चल रहा साप्ताहिक वन महोत्सव कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हो गया. कार्यक्रम के अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड के उच्च विद्यालय खुटहा में समापन कार्यक्रम आयोजित की गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख इंदु देवी, बीडीओ प्रतीक कुमार, बीईओ विनोद साह, पंसस प्रतिनिधि नागमणि सिंह, वन संरक्षक शिवशंकर प्रसाद, प्राचार्य भागीरथ झा, मनोज चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान मुख्य अतिथि व छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में आम, जामुन, बेल, कटहल आदि दर्जनों छायादार एवं फलदार पौधे लगाये. महोत्सव में छात्र-छात्राओं को वन संरक्षण को लेकर जागरूक कर एक पौधा मां के नाम से लगाने को प्रेरित किया. वहीं बीडीओ प्रतीक कुमार व बीईओ विनोद साह ने वन महोत्सव के महत्व और स्वच्छ पर्यावरण को बनाये रखने में पेड़-पौधों की भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सभी को प्रकृति के संरक्षण में योगदान देने की आवश्यकता है. सुंदर पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना अधूरा है. पर्यावरण दिन प्रतिदिन प्रदूषण युक्त होता जा रहा है. बढ़ते प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाना अति आवश्यक है. इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित हैं. उन्हें पढ़ाई के प्रति यही उत्साह आगे भी जारी रखना होगा. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सामान्य ज्ञान पर भी ध्यान देने की जरूरत है. मौके पर चुनचुन कुमार, अमरनाथ दास, गजेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी, जुली कुमार, प्रशांत कुमार सिंह आदि छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें