कृमिला पार्क से होते लाली पहाड़ी जाने को लेकर सुगम रास्ता होगा तैयार

लाली पहाड़ी, शृंगी ऋषि के विकास को लेकर पर्यटन विभाग के लोगों ने किया स्थलीय निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:56 PM

लखीसराय. पर्यटन विभाग पटना की दो सदस्यों की टेक्निकल टीम गुरुवार से जिले के पर्यटन क्षेत्र में संभावित विकसित होने वाले स्थानों का स्थलीय निरीक्षण कर रही है. डीएम मिथिलेश मिश्र के साथ आर्किटेक्ट मिसबाहुद्दीन अंसारी, अभियंता रहीम अंसारी ने जिला मुख्यालय स्थित बौद्ध अवशिष्ट के रूप में चिह्नित लाली पहाड़ी के साथ-साथ शुक्रवार को शहर के सोनिया पोखर, संसार पोखर आदि का स्थलीय निरीक्षण कर विकास को लेकर संभावना की तलाश की. इसके पूर्व इन लोगों ने जिले के प्रसिद्ध शृंगी ऋषि धाम का भी भ्रमण कर विकास कार्य को लेकर संभावनाओं की तालाश की.

कार्य योजना तैयार कर विभाग को किया जायेगा समर्पित

इस टेक्निकल टीम की मानें तो डीएम के साथ लाली पहाड़ी पर आवागमन सुविधा युक्त बनाने को लेकर हसनपुर की ओर से कृमिला पार्क के आसपास से रास्ता निर्माण से लेकर रोपवे निर्माण तक के लिए कार्य योजना तैयार कर विभाग को समर्पित किया जायेगा. तालाबों को सुव्यवस्थित एवं शृंगी ऋषि धाम में व्यवस्था को लेकर व्यापक बदलाव लाने पर विचार किया जा रहा है. पहाड़ की दूसरी ओर रास्ते पर बेरिकेटिंग के साथ-साथ वाहन पार्किंग व ठहरने की सुगम व्यवस्था के लिए योजना तैयार की जायेगी. यह टीम जल्द ही अन्य संबंधित टेक्निकल पदाधिकारियों के साथ लखीसराय जिले का दौरा कर इन संभावनाओं को गति देने का कार्य करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version