12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पक्षों के बीच विवाद को कराया गया समझौता

पक्षों के बीच विवाद को कराया गया समझौता

लखीसराय. कवैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी कवैया थाना में दो दिन पूर्व सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे पर अश्लील बजाने से मना करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. मामले को लेकर दोनों पक्ष की ओर कवैया थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. घटना को लेकर शुक्रवार व शनिवार को जहां एक पक्ष द्वारा दूसरे दूसरे पक्ष के कई लोगों के साथ मारपीट की, जिससे क्षेत्र में दोनों पक्षों की ओर से तनाव व्याप्त हो गया. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर सुबह से ही वहां पुलिस कैंप करते रही तथा आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण रखने को लेकर शनिवार की शाम दोनों पक्षों को कवैया थाना में एसडीओ चंदन कुमार एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में बैठक की गयी. जिसमें एसडीओ ने बताया कि अगर किसी भी पक्ष द्वारा माहौल को उकसाने का प्रयास किया जायेगा, तो उसे चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की गयी. उन्होंने पक्षों से शांतिपूर्ण वातावरण में रहने की अपील की. मौके पर थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार समेत दोनों पक्ष के कई लोग उपस्थित थे. विदित हो कि इस मारपीट की घ्ज्ञटना में जहां मोहन यादव द्वारा दूसरे पक्ष के 18 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जबकि तनीषा कुमारी चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें