लखीसराय. उत्पाद विभाग की कार्रवाई में शनिवार को टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव में छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब के साथ वार्ड नंबर चार निवासी पिंटू सहनी के पुत्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं उत्पाद पुलिस ने लावारिस अवस्था में किऊल नदी से 18 लीटर बियर व बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के ढाढ़ीसीर से 103 लीटर देसी शराब बरामद की है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि इस दौरान तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा से पीरी बाजार थाना क्षेत्र अभयपुर वार्ड नंबर छह निवासी नरेश मंडल के पुत्र श्रवण कुमार एवं उसी गांव के वार्ड नंबर दस निवासी राधे ठाकुर के पुत्र छोटू कुमार तथा बीरूपुर थाना क्षेत्र के वीरुपुर से गिरधरपुर निवासी लक्ष्मी महतो के पुत्र मनोज महतो को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है