10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर भेजा गया जेल

10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर भेजा गया जेल

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 6:49 PM

बड़हिया. स्थानीय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार बड़हिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बीएनम कॉलेज रोड से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 सिकंदर निवासी रामाकांत महतो के पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार तस्कर पर मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया.

छह शराबियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीसराय. सोमवार को लखीसराय उत्पाद विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसके तहत किऊल रेलवे स्टेशन के निकट से 35 लीटर बीयर बरामद किया गया. वहीं विभिन्न स्थानों से छह शराबियों को नशे की हालात में गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि कजरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कजरा गुमटी के निकट से सहमालपुर गांव निवासी सहदेव चौधरी के पुत्र ब्रज गोपाल चौधरी, मदनपुर गांव निवासी जगदीश तांती के पुत्र संजय कुमार, स्व रामचरित्र साहनी के पुत्र विनोद सहनी एवं स्व महादेव तांती के पुत्र सरवन कुमार, हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोघसा चेक पोस्ट के निकट से घोघसा गांव निवासी स्व अर्जुन मंडल के पुत्र मंटू मंडल एवं गुड्डू मंडल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच में शराब की पुष्टि होने पर शराबबंदी अधिनियम कानून के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

नशे की हालत में एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. कजरा थाने की पुलिस ने मदनपुर गांव में हनुमान मंदिर के समीप नशे की हालत में मदनपुर निवासी मदन तांती के पुत्र दामोदर तांती को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया के मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 46/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सोमवार को शराबी को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version