14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल

दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार महिला की मौत

टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर पुल के निकट की घटना

टक्कर मारने वाला बाइक सवार हुआ फरार

लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर पुल के पूर्वी छोड़ के समीप दो बाइक में जोरदार टक्कर हुई. जिसमें एक बाइक सवार दंपती घायल हो गये. जबकि दूसरा टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया. घायल बाइक सवार दंपति में से महिला की मौत इलाज के दौरान हो गयी, जबकि उसके पति का निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि लखीसराय की ओर जा रहे दो बाइक सवार के द्वारा घायल दंपति को विद्यापीठ चौक बड़हिया रोड स्थित न्यू मेदांता हॉस्पिटल में ई-रिक्शा से भेजकर भर्ती कराया. हॉस्पिटल कर्मी ने घायल दंपति के परिजनों को बुलाकर महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे सदर अस्पताल ले जाने की बात कही. जहां इलाज के दौरान चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार अमहरा थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी शत्रुधन मंडल अपनी पत्नी आशा देवी के साथ बाइक से पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर गांव जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक बाइक उन्हें जोरदार टक्कर मारते हुए भाग निकला. इस टक्कर में पीछे में बैठी आशा देवी दूर जाकर गिरी, जबकि आशा देवी के पति शत्रुधन मंडल भी घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए न्यू मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां से आशा देवी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं उनके पति का पैर टूट जाने की बात कही जा रही है. जिनका इलाज कराया जा रहा है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया शव का पोस्टमार्टम कराने टाउन थाना की पुलिस को सदर अस्पताल भेजा गया है. घायल शत्रुधन मंडल के बयान पर एफआईआर दर्ज कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें