Loading election data...

सभी सामूहिक घाटों पर आपदा से निबटने के लिए तैनात रहेंगे आपदा मित्र: बीडीओ

बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा व सीओ निशांत कुमार ने प्रखंड के सभी आपदा मित्र विकास मित्र पंचायत रोजगार सेवक आवास सहायक के साथ बैठक की.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 9:05 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा व सीओ निशांत कुमार ने प्रखंड के सभी आपदा मित्र विकास मित्र पंचायत रोजगार सेवक आवास सहायक के साथ बैठक की. बैठक में स्पष्ट रूप से सभी को निर्देशित किया गया कि छठ पूजा के दौरान सभी सामूहिक छठ घाटों पर दो से चार गांव के लोगों का सामूहिक रूप से पूजा होता है, जहां अधिक संख्या में छठवर्ती पूजा करते हैं. उन सभी घाटों पर आपदा मित्र, विकास मित्र, पंचायत रोजगार सेवक एवं आवास सहायक तैनात रहेंगे. इन सभी लोगों द्वारा घाट पर पूजा के लिए जहां छठ व्रतियों को सहयोग प्रदान करेंगे. वहीं आपदा की स्थिति में तुरंत उनकी सहायता एवं सुरक्षा प्रदान करेंगे. बीडीओ व सीओ स्पष्ट रूप से सख्त निर्देश देते हुए बताया कि अगर पूजा के दौरान छठ घाट पर आप लोगों की उपस्थिति नहीं देखी गयी तो उचित कार्यवाही की जायेगी.

छठी मइया सभी धर्म के लोगों में पूज्यनीय, सबकी सुनती हैं पुकार

सूर्यगढ़ा. छठी मइया सबकी सुनती हैं, सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के पुराना बाजार पमरिया टोला के मुसलिम हर साल छठ महापर्व के अवसर पर गलियों-सडकों की साफ-सफाई में सहयोग करते रहे हैं. इस बस्ती के मुस्लिम समुदाय के मो पप्पू और मो मनीर अपनी मन्नत पूरी करने के लिए पूरी श्रद्धा के साथ छठ करते रहे हैं. पप्पू को मन्नत मांगने के बाद बेटा हुआ. उसकी पत्नी गर्भवती थी तो उसने परिवार वालों की चाहत देखते हुए मन्नत मांगी कि अगर उसे बेटा होगा तो वह छठी मइया को डाला चढ़ायेगा. मइया ने सुन ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version