9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आभा को प्रथम व कृतिका ड्रोलिया को मिला द्वितीय पुरस्कार

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की लखीसराय इकाई द्वारा दो आयोजित दिवसीय सावन महोत्सव का समापन हो गया.

लखीसराय. स्थानीय पुरानी बाजार धर्मशाला में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की लखीसराय इकाई द्वारा दो आयोजित दिवसीय सावन महोत्सव का समापन हो गया. रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन भी मारवाड़ी बालिकाओं ने बहुव्यंजन का लुत्फ उठाया. बच्चों ने जहां आया सावन झुम के गीत पर ठुमके लगाये, वहीं महिलाएं खुशनुमा माहौल में कमर लचकाती नजर आयी. समिति ने कार्यक्रम में लक्की ड्रॉ के अधार पर बेहतर परफॉर्मेंस करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया. समिति की अध्यक्ष सारिका बंका ने आभा ड्रोलिया को प्रथम, कृतिका ड्रोलिया को द्वितीय, सीटी स्टाइल संथालिया को तृतीय, विनता संथालिया को चतुर्थ एवं डोली दारूका को पंचम पुरस्कार से सम्मानित किया. शेष अन्य प्रतिभागियों को भी लक्की ड्रॉ के आधार पर सांत्वना पुरस्कार दिया. विदित हो कि महोत्सव में अनेक प्रकार के स्टॉल लगाये गये थे, अर्थात मिनी बाजार लगाये गये थे. उक्त बाजार में राखी स्टॉल, लुंबा स्टॉल,लड्डू स्टॉल, गोपाल वस्त्र एवं बैग स्टॉल के अलावा स्वादिस्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया. इसमें मसाला कोल ड्रिंक्स, भेल पूड़ी, झाल मुड़ी, ब्रेड एटोस्ट,समोसा,समोसा चाट, रस मलाई, राजभोग, ममोज, इडली, पाव भाजी, बड़ा पाव, पापड़ी चाट, सांवर बड़ा सहित अनेक व्यंजनों के स्टॉल सजाये गये. दो दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन मारवाड़ी बालिकाओं ने जहाँ मनपसंद व्यंजन का लुत्फ उठाया,वहीं अपने भाइयों के लिए राखी की जमकर खरीदारी की. तौलिया,लुम्बा और किड्स ड्रेस भी खरीदे.इस अवसर पर मारवाड़ी महिला समिति की जिलाध्यक्ष शकुंतला बंका, सचिव सारिका बंका, कोषाध्यक्ष वीणा ड्रोलिया,सदस्य रेणु छापड़िया, संजय बंका, राजेश हरितवाल, रीतेश बंका, विजय शर्मा,प्रदीप चौधरी,जय प्रकाश कांवरिया उर्फ टीटू सहित मारवाड़ी समाज के दर्जनों लोग महोत्सव को सफल बनाने में जुटे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें