15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी में सफलता प्राप्त अभिषेक के बड़हिया पहुंचने पर हुआ स्वागत

सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अजीत कुमार एवं शिक्षिका रंजू सिन्हा के पुत्र अभिषेक रंजन ने सफलता प्राप्त की.

बड़हिया. विगत दिनों जारी बीपीएससी के परीक्षा परिणाम में बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 24 के निवासी सह सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अजीत कुमार एवं शिक्षिका रंजू सिन्हा के पुत्र अभिषेक रंजन ने सफलता प्राप्त की. अभिषेक रंजन ने बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त परीक्षा के वित्तीय प्रशासनिक सेवा में 11वां रैंक लाकर अपने गांव-समाज और जिले को गौरवान्वित किया है. जिसके बाद शुक्रवार को उसके बड़हिया पहुंचने पर लोगों ने उसका भव्य स्वागत किया. अभिषेक रंजन को उसके स्वजन एवं ग्रामीणों ने बड़हिया स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया. जबकि अभिषेक के आवास पर बड़हिया नगर परिषद सभापति डेजी कुमारी, उप सभापति गौरव कुमार, जदयू नेता सुजीत कुमार सहित कई प्रतिनिधियों ने अभिषेक तथा उसके माता-पिता को फूल माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र एवं मां जगदंबा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. मौके पर उपरोक्त जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अभिषेक रंजन ने बीपीएससी में सफलता पाकर अपने स्वजन के साथ साथ गांव मुहल्ले एवं बड़हिया का नाम रोशन किया है. साथ ही माता-पिता के सपनों को साकार किया है. मौके पर वार्ड पार्षद प्रेमचंद कुमार, अमित शंकर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनचुन कुमार, सोनू कुमार, बबलू कुमार, राजकुमार, गौतम कुमार, मनोज ठाकुर, संजीव कुमार, सुबोध कुमार, बसंत कुमार, अंजनी कुमार, मुकुल कुमार, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें