Loading election data...

आधा दर्जन से अधिक मामलों में फरार महिला नक्सली गिरफ्तार

जमालपुर एसटीएफ और जिला पुलिस दल पीरीबाजार थाना के संयुक्त अभियान से छह वर्षों से फरार महिला नक्सली शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2024 7:32 PM

कजरा. जमालपुर एसटीएफ और जिला पुलिस दल पीरीबाजार थाना के संयुक्त अभियान से छह वर्षों से फरार महिला नक्सली शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. शीला को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध गांव से गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सली शीला पर खड़गपुर थाने में एक, लड़ैयाटांड थाना में एक, पीरीबाजार थाना में दो, कजरा थाना में एक व चानन थाने में एक मिलाकर कुल छह मामले दर्ज हैं. वहीं फगुनी देवी नाम से लड़ैयाटांड थाना में दो व पीरीबाजार थाना में एक मामला दर्ज है.

विस्फोटक सामग्री व शस्त्र इकट्ठा करने की है मुख्य आरोपित

इस संबंध में एसटीएफ जमालपुर के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा पेसर बृहस्पति कोड़ा हदहदिया की निवासी है. इस पर कुल नौ मामला दर्ज है. बीते कई वर्षों से यह फरार चल रही थी, परंतु वर्तमान समय में यह क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसटीएफ व जिला पुलिस बल की मदद से इसकी गिरफ्तारी संभव हुई.

ऐसे हुई महिला नक्सली की गिरफ्तारी

एसटीएफ डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा को लेकर गुप्त सूचना मिली थी कि महिला नक्सली क्षेत्र में मौजूद है एवं इसकी गतिविधि बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर एसटीएफ और जिला पुलिस बल की सहयोग से इसकी गिरफ्तारी की गयी.

पुलिस की आगे की रणनीति

एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि गिरफ्तार महिला नक्सली शीला कुमारी उर्फ फगुनी कोड़ा पेसर बृहस्पति कोड़ा का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है, साथ ही पूछताछ कर आगे सघन छापेमारी अभियान तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version