Lakhisarai News : इंस्टाग्राम चैट से हुआ था प्रेम, फरार प्रेमी युगल बरामद

पटना से हुई बरामदगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2024 10:26 PM

रामगढ़ चौक.

प्रखंड अंतर्गत रामगढ़ चौक की एक लड़की को इंस्टाग्राम पर एक लड़के से मोहब्बत हुई. दोनों ने एक साथ जिंदगी बिताने की कसम खायी और घर से फरार हो गये. इसे लेकर लड़की का पिता ने रामगढ़ चौक थाना में मामला दर्ज कराया. प्रशासन ने मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए खोजबीन प्रारंभ की. पटना स्टेशन के निकट महावीर मंदिर के पास से दोनों को बरामद किया. बरामदगी के उपरांत लड़के की पहचान नवादा जिला के नारडीहगंज थाना क्षेत्र के बुच्ची गांव निवासी मंटू साव के पुत्र रॉकी कुमार के रूप में हुई. उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया की लड़के को न्यायिक हिरासत में भेजने के उपरांत लड़की को 164 के तहत बयान के लिए न्यायालय भेजा गया है. आगे न्यायालय के आदेश अनुसार कार्रवाई की जायेगी. लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं.

जयंती समारोह की तैयारी जोरों पर

लखीसराय.

प्रदेश कार्यालय के निर्देशानुसार आगामी पांच जुलाई को पद्मभूषण से सम्मानित स्व रामविलास पासवान की जयंती समारोह की तैयारी की जा रही है. जबकि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम हाजीपुर में निर्धारित किया गया है. हाजीपुर में प्रतिमा स्थल के समीप होने वाले जयंती समारोह में भाग लेने को लेकर सभी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सभी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है. उक्त जानकारी लोजपा राम विलास पार्टी के बिहार प्रदेश महासचिव जॉन मिल्टन पासवान ने दी.

करेंट लगने से अधेड़ जख्मी

बड़हिया.

प्रखंड के बीरूपुर थाना क्षेत्र में के मनोहरपुर गांव में करेंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घर पर इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बड़हिया पहुंचाया गया. जख्मी व्यक्ति की पहचान मनोहरपुर के परशुराम महतो (50 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, परशुराम महतो अपने घर के समीप बिजली का तार समेट रहे थे. उसमें अचानक करेंट आ गया. इसकी चपेट में आकर वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version