प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र पांडेय का अभाविप ने किया स्वागत
प्रभारी प्राचार्य डॉ गिरीश चंद्र पांडेय का अभाविप ने किया स्वागत
लखीसराय. जिला मुख्यालय चितरंजन रोड स्थित केएसएस महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी के आदेश के बाद नये प्रभारी प्राचार्य के रूप में नियुक्त डॉ गिरीश चंद्र पांडेय के आगमन पर अभाविप के नेताओं द्वारा प्राचार्य कक्ष में जाकर स्वागत किया गया. छात्र नेताओं ने प्राचार्य के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए छात्र हित में विभिन्न समस्याओं से प्राचार्य को अवगत कराते हुए समाधान की मांग किया. खासकर सीबीसीएस स्नातक सेमेस्टर टू सत्र 2023-27 के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की शिकायत को रखा. छात्र-छात्राओं ने घोषित परीक्षा परिणाम में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के लापरवाही की वजह से रिजल्ट में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है. इन लोगों के अनुसार परीक्षा परिणाम में दर्जनों छात्र-छात्राओं के अंक पत्र में कई छात्रों को किसी किसी विषय में इंटरनल मार्क्स के कॉलम को खाली रखा गया. जिसके कारण ऐसे विद्यार्थी का बैक लग गया है. अभाविप लखीसराय इकाई के द्वारा चरणबद्ध तरीके से छात्र हित में छात्रों का समर्थन करते हुए प्रभारी प्राचार्य से मिलकर सारी समस्या से अवगत कराया गया. इस संबंध में अभाविप के जिला संयोजक मनीष यदुवंशी ने बताया कि राजनीति विज्ञान के आंतरिक परीक्षा में जो विद्यार्थी परीक्षा दिये हैं, वैसे कई छात्रों को अनुपस्थित कर दिया गया. जब तक सेमेस्टर टू के परिणाम में सुधार नहीं होगा तब तक छात्र हित में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा. अभाविप के नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार ने बताया कि इस तरह का समस्या पिछले सेमेस्टर वन में भी हुआ था, लेकिन विश्वविद्यालय इस पर कोई कार्रवाई नहीं किया, ना ही सुधार किया. इस दौरान परिषद के सुमित कुमार, अंकित कुमार, अंशु, राहुल कुमार, राकेश, आयुष, गुलशन, विपिन, नारायण पांडेय, बादल कुमार, सन्नी, किरण कुमारी, आरती कुमारी, शीन कुमारी आदि विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है