लखीसराय. जिला मुख्यालय चितरंजन रोड में अवस्थित केएसएस कॉलेज में मंगलवार को छात्र-छात्राओं के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता द्वारा समस्या संग्रह अभियान चलाया गया. जिसके तहत अभाविप के कार्यकर्ताओं ने एक समस्या बॉक्स बनाया और सभी क्लास रूम में जाकर छात्रों से संवाद कर छात्रों से हस्तलिखित समस्या को इकट्ठा किया. मौके पर अभाविप के कॉलेज छात्रा प्रमुख समरीन ने बताया कि कॉलेज में छात्रों के द्वारा पेयजल, शौचालय, बिजली लाइट, पंखे, साफ-सफाई आदि समस्या ज्यादा संग्रह हुआ है. जबकि अभाविप के जिला संजोयक मनीष यदुवंशी ने बताया कि के एसएस कॉलेज में कई प्रकार का समस्या है. जिसमें चहारदीवारी निर्माण, बाउंड्री, पेयजल, स्थायी प्रहरी, सुरक्षा, शौचालय, बिजली लाइट, पुस्तकालय, लैब आदि समस्या मुख्य रूप से शामिल है. इस कॉलेज में सभी विद्यार्थी लगातार क्लास करने आ रहे हैं, लेकिन इस महाविद्यालय में मूलभूत समस्या के अभाव होने के कारण से छात्रों को काफी समस्या होती है. अभाविप इन सभी समस्या को लेकर पहले भी आवाज उठाया था, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला, ये सभी समस्या पर ज्ञापन के माध्यम से कॉलेज प्रभारी को सौंपकर समस्या समाधान की मांग की जायेगी. इसके उपरांत भी अगर समाधान नहीं होगा तो अभाविप उग्र आंदोलन करेगी. जिसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कॉलेज के उपाध्यक्ष आदित्य, चिराग , प्रिंस , विंध्या, ऋतिक, अंकित, शीन आदि कार्यकर्ता शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है