ओपीडी एरिया में मरीजों की सुविधा के लिये लगेगी एसी: डीएम

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी रजनीकांत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:27 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिलाधिकारी रजनीकांत की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा के द्वारा दिशा निर्देश दिये. बैठक में सबसे पहले सदर अस्पताल के गुणवत्ता पर चर्चा करते हुए कहा गया कि मरीजों की सुविधा के लिए ओपीडी एरिया एवं स्त्री रोग ओपीडी में मरीजों को गर्मी के दिनों में काफी परेशानी होती है. मरीजों की सुविधाओं के लिए ओपीडी एरिया को घेर कर उसमें एसी लगाया जाय. बैठक में कहा गया कि शौचालय की स्थिति ठीक नहीं है. एनआरसी एवं ओटी का शौचालय जाम पड़ा हुआ है. जिसके लिए एस्टीमेट तैयार करने की बात कही गयी है. वहीं रोगियों के लिए बेड की सुविधा ईसीजी मशीन लगाने के लिए लागत रुपये के आकलन कर बीएनएम, एसआईएल को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जायेगा. वहीं बैठक में कहा गया कि सदर अस्पताल में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नाला नगर परिषद के द्वारा कराया जाये. वहीं पीकू वार्ड निर्माण को लेकर भी चर्चा करते हुए कहा गया कि पिकू वार्ड के निर्माण कार्य जल्द करने के लिए एक बैठक आयोजित की जाय एवं इस पर चर्चा करते हुए इसे जल्द पूरा किया जाय. वहीं वृक्ष सोलिंग लेकर भी कहा गया कि एक साल में होने वाली खर्च को लेकर एक आकलन तैयार करें. मेंटेनेंस आदि में खर्च को लेकर आकलन तैयार करते हुए उपलब्ध करायें. वहीं राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर क्वालिटी में सुधार को लेकर कम से कम 70 प्रतिशत का अंक होना आवश्यक होता है. इस पर भी ध्यान देने की बात कही गयी है. बैठक में जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ चिकू सिंह ने हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र बनाने के लिए अमहरा, पतनेर में जमीन उपलब्ध कराने की बात कही है. जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. बैठक में डीपीएम सुधांशु शेखर लाल, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार, सीडीओ श्रीनिवास शर्मा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमित कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य प्राधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version