पिस्टल लहराने के मामले में आरोपी गिरफ्तार
स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार में बाइक सवार दो युवक द्वारा खुलेआम पिस्टल लहराने के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदपुर ढाला के समीप स्थित एक लाइन होटल से सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अंगद सिंह के पुत्र आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है.
सूर्यगढ़ा. स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार में बाइक सवार दो युवक द्वारा खुलेआम पिस्टल लहराने के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नंदपुर ढाला के समीप स्थित एक लाइन होटल से सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के सलेमपुर निवासी अंगद सिंह के पुत्र आरोपी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले के अनुसंधानकर्ता अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि विगत एक जून 2024 को बाइक सवार दो युवक ने सूर्यगढ़ा बाजार में खुले आम पिस्टल लहराने का वीडियो सामने आया था. मामले को लेकर एसआइ नरेंद्र राय के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उक्त मामले में सूरज कुमार को नामजद किया गया है. बुलेट बाइक पर सूरज बाइक के पीछे बैठा था. जिसके द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो सामने आया. पुलिस के मुताबिक बाइक चलाने वाले युवक की भी पहचान हो चुकी है जिसकी जल्द ही गिरफ्तारी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है