आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी गिरफ्तार
आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना की पुलिस ने नंदपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट एवं आर्म्स एक्ट के एक मामले में इसी गांव के रहने वाले पंकज सिंह के पुत्र मिट्ठू सिंह को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि मिट्ठू सिंह सहित तीन व्यक्ति द्वारा हथियार से लैस होकर मौलानगर गांव के रहने वाले मो अलीम कुरैशी सहित अन्य के साथ मारपीट की गयी थी. घटना 18 दिसंबर 2024 की है. मामले को लेकर मानिकपुर थाना में कांड संख्या 153/24 दर्ज है. घटना के बाद से ही आरोपी मिट्ठू सिंह फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है