26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट मामले का आरोपी गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में इसी गांव के मन्नू यादव के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है.

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने अलीनगर पंचायत के खर्रा गांव में छापेमारी कर मारपीट के मामले में इसी गांव के मन्नू यादव के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है. अपर थाना अध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि 16 फरवरी 2024 को कुछ लोगों ने देसी पिस्टल एवं हरवे हथियार से लैस होकर इसी गांव के स्व. भल्लू राम के पुत्र खेसारी राम के घर में घुसकर मारपीट व छिनतई किया. मामले को लेकर खेसारी राम के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 69/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. उक्त मामले में रौशन कुमार सहित कुल 15 लोग आरोपी हैं. प्राथमिकी के बाद से ही रौशन कुमार फरार चल रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

अवैध बालू लोड टिपर जब्त, चालक-उप चालक गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के मानिकपुर थाने की पुलिस ने कजरा-सूर्यगढ़ा मुख्य मार्ग में अरमा गांव केलाय पुल के पास से एक अवैध बालू लोड टिपर को जब्त किया है. मामले में पुलिस ने टिपर के चालक एवं उपचालक लखीसराय कवैया के रहने वाले स्व. सुधीर यादव के पुत्र संजीत कुमार एवं सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता निवासी डोमन यादव के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसआइ पप्पू पासवान के लिखित बयान पर मानिकपुर थाने में कांड संख्या 48/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शुक्रवार को टिपर चालक एवं उपचालक को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया गया.

पुलिस ने एनबीडब्ल्यू वारंटी को किया गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने खेमतरनी स्थान गांव में छापेमारी कर इसी गांव के स्व. गुहन यादव के पुत्र एनबीडब्ल्यू वारंटी नागेश्वर यादव को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि मारपीट के मामले में नागेश्वर यादव के खिलाफ न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू वारंट जारी किया गया था. शुक्रवार को पुलिस ने वारंटी को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया.

धनौरी गांव से बाइक हुई चोरी, प्राथमिकी

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के धनौरी गांव से अज्ञात चोरों ने इसी गांव के सोनू कुमार की पत्नी रजनी कुमारी की बीआर 52 ए-5705 नंबर की काले कलर की पैशन प्रो बाइक चुरा लिया. मामले को लेकर रजनी कुमारी द्वारा थाने में कांड संख्या 178/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें कहा गया कि 26 मई 2024 की रात बाइक उनके घर के बाहर खड़ी थी. रात में बाइक गायब हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें