13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामचंद्रपुर गांव में हुई गोलीबारी मामले का आरोपित गिरफ्तार

थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पिपरिया. थाना क्षेत्र में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि बीते एक सितंबर 2024 की रात पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में लगभग 13 राउंड गोली चली थी. इसमें एक पक्ष के रामचंद्रपुर निवासी परमेश्वरी सिंह के पुत्र प्रेम कुमार उर्फ कुंदन कुमार तथा दूसरे पक्ष के मकेश्वर सिंह ो पुत्र पोपल कुमार गोली लगने से जख्मी हो गये. प्रेम कुमार का बेगूसराय में तथा पोपल कुमार का लखीसराय में इलाज हुआ. मामले को लेकर एक पक्ष के प्रेम कुमार उर्फ कुंदन कुमार के फर्द बयान पर पिपरिया थाना में कांड संख्या 78/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. जिसमें पोपल कुमार सहित छह लोग नामजद हैं. पिपरिया थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि पोपल कुमार का लखीसराय में इलाज चल रहा था, जिस अस्पताल से डिस्चार्ज मिलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को आरोपी को जेल भेज दिया गया.

अलग-अलग मामले में छह गिरफ्तार

बड़हिया. स्थानीय थाना पुलिस रविवार की रात विशेष छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग मामले में फरार चल रहे पांच वारंटी व एक मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार के न्याययिक हिरासत में भेज दिया. इसकी जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि विभिन्न मामले में गिरफ्तार हुए वारंटी बड़हिया थाना क्षेत्र के खुटहाडीह निवासी त्रिवेणी सिंह के पुत्र उमेश सिंह, बिलायती सिंह के पुत्र लुखर सिंह, इंदुपुर निवासी अर्जुन सिंह के पुत्र अमित कुमार, ब्रह्मदेव सिंह के पुत्र संजय कुमार व अनिल कुमार है. वहीं मारपीट के मामले में खुटहा निवासी शशि कुमार के पुत्र अमन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. सभी को गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया.

पुलिस ने वारंटी को किया गिरफ्तार

लखीसराय. जिले के अमहरा थाना पुलिस द्वारा कोर्ट एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बभनगामा निवासी सुभाष सिंह के पुत्र सत्यम कुमार पर रंगदारी मांगने का एक मामला दर्ज था, जिसमें उसके खिलाफ वारंटी निर्गत किया था, जिसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें