किशोर को पकड़कर जबरन शादी कर देने के मामले का आरोपित गिरफ्तार

स्थानीय पुलिस ने चननियां गांव से इसी गांव के रहने वाले गोरेलाल यादव के पुत्र आरोपी सोनू कुमार उर्फ मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 6:30 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने चननियां गांव से इसी गांव के रहने वाले गोरेलाल यादव के पुत्र आरोपी सोनू कुमार उर्फ मोनू कुमार को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थाना के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सोनू कुमार पर गांव के ही एक किशोर का अपहरण कर जबरन शादी कर देने का आरोप है. मामले को लेकर किशोर के पिता किष्टो यादव के द्वारा 20 नवंबर 2024 को सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 313/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उक्त मामले में सोनू कुमार के अलावे इसी गांव के लड्डू यादव के पुत्र नीरज कुमार उर्फ नीरो को आरोपित किया गया है. चार-पांच अज्ञात के साथ मिलकर उक्त दोनों आरोपी ने स्कॉर्पियो से किशोर का अपहरण कर मोहनपुर धरहरा में जबरन उसकी शादी कर दी. वहीं विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गयी. मामले में आरोपी सोनू कुमार फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version