आधा दर्जन मामलों का अभियुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार
आधा दर्जन मामलों का अभियुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार
लखीसराय. कवैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के वार्ड नंबर 22 स्थित नाला रोड से आधा दर्जन से अधिक मामलों का आरोपी एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि विगत कुछ महीनों से थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में तेजी चल रहा था. बाइक चोरी के वारदात पर रोकथाम को लेकर उनके द्वारा गुप्तचर तैनात किया गया था. इसी को लेकर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाइक चोरी के केस का एक अभियुक्त किऊल बस्ती वार्ड नंबर 22 निवासी मिथिलेश राम उर्फ गोरे राम का पुत्र 25 वर्षीय गोलू कुमार उर्फ राकेश कुमार नाला रोड के पास खड़ा है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने थाना में उपस्थित पुलिस बल के साथ नाला रोड पहुंचे तो एक युवक को भागते हुए देखा. जिसे पकड़ने के बाद पूछताछ करने पर पता चला कि वह कवैया थाना कांड संख्या 8/25 में चोरी के केस का अभियुक्त है. वहीं जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. जिसे घटनास्थल पर ही जब्त कर लिया गया तथा गोलू को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार गोलू पर उनके थाना में आधा दर्जन मामला सहित एससी एसटी थाना में एक मामला दर्ज है. छापेमारी दल में उनके साथ सिपाही चंद्रशेखर आजाद, नीतीश कुमार, विकास कुमार, पंकज कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है