मारपीट में फायरिंग का आरोपित गिरफ्तार, भेजा जेल
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एक मारपीट में फायरिंग का आरोपित को गिरफ्तार किया है.
मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एक मारपीट में फायरिंग का आरोपित को गिरफ्तार किया है. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि खावा चंद्रटोला निवासी हुल्लक महतो के पुत्र भुख्खन महतो को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार किया. आरोपित ने होली के आसपास हुई मारपीट में फायरिंग की थी, जिसे लेकर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 62/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी में फायरिंग का आरोपित होने के बाद फरार चल रहा था. जिसे सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं मंगलवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया.
पारिवारिक विवाद में महिला के साथ मारपीट, चार के खिलाफ प्राथमिकी
सूर्यगढ़ा. माणिकपुर गांव में पारिवारिक विवाद के कारण कुछ लोगों ने मिलकर इसी गांव के रहने वाले राजीव कुमार की पत्नी रूपम देवी के साथ मारपीट की. घटना चार अगस्त की है. मामले को लेकर रूपम देवी के द्वारा माणिकपुर थाने में कांड संख्या 90/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें बॉबी कुमार उर्फ राजेश महतो तथा दिलीप महतो के पुत्र सन्नी कुमार पर लाठी से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट करने, छेड़छाड़ का प्रयास करने तथा स्वर्णाभूषण छिनतई का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि षड्यंत्र में लता देवी एवं खुशी कुमारी की संलिप्तता है. माणिकपुर थानाध्यक्ष चंदना कुमारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है