शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोपित गिरफ्तार
स्थानीय थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद के द्वारा मलिया गांव निवासी साधु यादव के पुत्र प्रवीण कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
चानन. स्थानीय थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद के द्वारा मलिया गांव निवासी साधु यादव के पुत्र प्रवीण कुमार को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक द्वारा इटौन गांव निवासी महेंद्र यादव की पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक यौन शोषण किया और जब लड़की शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसे लेकर लड़की पक्ष ने चानन थाना में आवेदन दिया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पांच शराबी गिरफ्तार
चानन. नक्सल थाना बन्नूबगीचा के थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा गस्ती के दौरान मोरवे डैम के पास से शराब का सेवन करने के आरोप मे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें मुंगेर जिला के तुलसीपुर निवासी विनोद सिंह के पुत्र विकास कुमार, योगेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र प्रणव कुमार, अखिलेश कुमार के पुत्र शुभम कुमार उर्फ ज्ञानदीप कुमार शामिल है. वहीं किऊल थाना क्षेत्र के सिंहचक निवासी दौलत सिंह के अमन कुमार एवं वीरेंद्र सिंह के पुत्र धीरज कुमार शामिल है. सभी को शराब सेवन करने के आरोप के पकड़ा गया. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है