अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की संपत्ति होगी जब्त

एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 6:36 PM

एसपी ने थानाध्यक्षों के साथ की क्राइम मीटिंग

लखीसराय. एसपी अजय कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में जिले के सभी थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग की. जिसमें विभिन्न थानों के कांडों की समीक्षा की गयी. साथ ही उसके ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया. इस दौरान एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से क्षेत्र में गश्ती लगातार कराने विशेषकर रात्रि गश्ती पर ध्यान देने की बात कही. वहीं एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया. एसपी ने बताया कि अपराध से संपत्ति अर्जित करने वालों की सरकार के निर्देश के आलोक में संपत्ति जब्त करने की भी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही एसपी ने थानाध्यक्ष से ऐसे अपराधियों की सूची तैयार कर देने का निर्देश दिया जिस पर सीसीए लगाया जाना है. इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि जल्द ही सीसीए लगाये जाने वाले अपराधियों की सूची तैयार ली जायेगी. इनके अलावा एसपी ने शराब व बालू के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाये जाने का भी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग के दौरान एसडीपीओ शिवम कुमार, डीएसपी साइबर सुचित्रा कुमारी, डीएसपी आकाश किशोर सहित मुख्यालय डीएसपी, यातायात डीएसपी व सभी थानों के थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version