लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार स्थित डीईओ यदुवंश राम के कार्यालय कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिया गया. बैठक में सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सभी बीईओ की उपस्थिति में संपन्न समीक्षा बैठक में ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर विद्यार्थियों की एंट्री की समीक्षा में अब तक सरकारी विद्यालयों का 65 प्रतिशत उपलब्धि पाया गया, तो निजी विद्यालयों के बच्चों की एंट्री मात्र 15 प्रतिशत रहने पर क्षोभ व्यक्त किया गया. स्थिति यह है कि लखीसराय जिले के अब तक निबंधित 160 प्राइवेट स्कूल में से मात्र 26 विद्यालयों के द्वारा ही ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का डाटा इंट्री का कार्य प्रारंभ की गयी है. इसे हर हाल में 30 जुलाई तक पूर्ण किये जाने का निर्देश दिया गया है. ज्ञानदीप पोर्टल पर सभी निजी विद्यालयों (पंजीकृत, अपंजीकृत एवं नये सभी) को अपने अपने छात्र-छात्राओं के आंकड़े को अपलोड करने का निर्देश दिया गया. जो प्राइवेट स्कूल पंजीकृत हैं उन्हें अपना कोड डालने का ऑप्शन है जबकि जो निजी विद्यालय न्यू हैं, उन्हें अपना निबंधन संख्या लिखकर अपने विद्यालय का डिटेल डालना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है