सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के साकेत धाम ठाकुरबाड़ी परिसर में मंगलवार को भाजपा सूर्यगढ़ा नगर कार्य समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता भाजपा के सूर्यगढ़ा नगर अध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता ने की. बैठक में पार्टी के कार्यक्रम एक वृक्ष मां के नाम की कार्य योजना को 15 अगस्त तक पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रत्येक कार्यकर्ता ये सुनिश्चित करें कि उनके क्षेत्र में हर घर पर तिरंगा लगाया जा सके. लोकसभा चुनाव के बाद सूर्यगढ़ा नगर परिषद कार्यकारिणी की पहली बैठक में कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा गया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि उन्होंने काफी मेहनत कर एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभायी, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें सम्मानित किये जाने की बजाय उपेक्षित रखा जा रहा है. उनकी समस्या सुनने के लिए कोई प्रतिनिधि भी बहाल नहीं किया गया. भाजपा नगर कार्य समिति सदस्यों का कहना था कि जिला भाजपा टीम द्वारा सूर्यगढ़ा को उपेक्षित रखा जा रहा है. 30 जुलाई 2024 को जिला कार्य समिति की बैठक में भी ऐसा देखने को मिला. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया. मौके पर नगर महामंत्री अशोक कुमार सिंह, जलज कुमार, संजय सिंह, शेखर पोद्दार, मुकेश कुमार मिश्रा, गोपाल महाराज, शेखर सिंह, अमन कुमार, अनुज सिंह, मुकेश सिंह, शशिभूषण शर्मा, विकास कुमार, ब्रह्मदेव राम, गणेश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है