मुख्य सड़क को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कार्रवाई पड़ गयी ठंडी

शहर की मुख्य सड़क को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा बनाये गये प्लान को अंजाम नहीं दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:32 PM

लखीसराय. शहर की मुख्य सड़क को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसडीओ एवं अन्य अधिकारियों द्वारा बनाये गये प्लान को अंजाम नहीं दिया जा रहा है. हालांकि तीन दिनों तक नगर परिषद के द्वारा अतिक्रमण कार्यों को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए सामान हटा लेने की माईकिंग की गयी थी, लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी भी फुटपाथ पर अतिक्रमणकारी जमे हुए हैं, जिसे हटाने के लिए नगर परिषद एवं एसडीओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्य सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर देने की बात कही गयी. इसके साथ ही कवैया रोड मोड़ से मुख्य सड़क को वन वे करने की भी बात कही गयी थी. जिस पर कोई अमल नहीं किया जा रहा है.

स्थायी दुकानदार मुख्य सड़क के किनारे फुटपाथ पर रखकर बेचते हैं सामान

शहर के मुख्य सड़क के फुटपाथ पर अस्थायी दुकानदार द्वारा सामान रखकर बेचे जाते हैं. कहीं तो मुख्य सड़क पर फुटपाथ के किनारे भी सामान को रखा देखा जा सकता है. खासकर नया बाजार के रेलवे पुल के नीचे से लेकर बड़ी पोस्ट ऑफिस तक अतिक्रमणकारियों का राज कायम है. हालांकि एसडीओ ने बैठक में स्पष्ट किया था कि अगर फुटपाथ पर सामान पकड़ा जायेगा, तो उसे जब्त करते हुए विधि सम्मत के साथ कार्रवाई की जायेगी. हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एक अच्छा प्लान तैयार किया गया था. जिस पर अमल करने पर लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकती थी. वहीं ई-रिक्शा पर लगाम लगाने के लिए भी योजनाओं तैयार की गयी थी. बाइक सवार के लिए भी कड़े कदम उठाने की बात कही गयी थी.

बोले अधिकारी

एसडीओ चंदन कुमार ने कहा कि तीन जुलाई को स्थापना दिवस को लेकर सभी अधिकारियों की व्यस्तता बढ़ गयी है. जिसके कारण इस पर अमल नहीं किया जा रहा है. तीन जुलाई के बाद जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारियों के द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version