Loading election data...

डीजे बजाने पर कमेटी सदस्यों पर की जायेगी कानूनी कार्रवाई

स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी की देखरेख में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:00 PM
an image

हलसी. स्थानीय थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी की देखरेख में दीपावली एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर उपस्थित सीओ अंजलि, पुलिस पदाधिकारी रंजीत कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश वर्मा, समाजसेवी राजा राम शर्मा, एवं क्षेत्र के कई गणमान्य नेता उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से दीपावली काली पूजा एवं छठ पूजा में डीजे एवं असली गाने पर प्रतिबंध, छठ घाट में साफ सफाई एवं घाट पर छठवंती के सुरक्षा के लिए बैरिकेड लगाने की चर्चा की गयी. थानाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी ने त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. दीपावली में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा स्थापित करने वाली समितियां विधि व्यवस्था का भी ख्याल रखेगी. किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पुलिस को इसकी सूचना दें. छठ के दौरान घाट की सफाई एवं आयोजन स्थल पर विशेष निगरानी आयोजकों के द्वारा की जाएगी. त्योहार को लेकर पुलिस गश्ती तेज कर दी गयी है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. डीजे बजाने पर कमेटी सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. छठ पूजा समिति को निर्देश दिया गया है कि गड्ढे वाले स्थानों को चिन्हित कर बर्थडे कटिंग कर दिया जाय ताकि कोई छठ व्रती गड्ढे स्थान पर न पहुंचे. छठवर्ती को मोटे कपड़ा ड्रेसिंग रूम बना होना चाहिए. विधि व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए पुलिस-प्रशासन पदाधिकारियों की पैनी नजर बनी रहेगी. सीओ ने कहा कि मेला लगने वाले आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है, तथा काली पूजा करने वाले कमिटीयों से भी उन्होंने लाइसेंस लेने का चर्चा किया तथा मेला ग्राउंड पर समुचित रूप से सीसीटीवी कैमरा एवं विधि व्यवस्था को मध्य नजर रखते हुए वालंटियर की तैनात ठीक करें. खास करके धनतेरस के दिन अत्याधिक खरीदारी की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है, जिसके लिए अनावश्यक दुकानदारों एवं खेलों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त बाजार को किया जाय.

उरैन गांव में हुई शांति समिति की बैठक

सूर्यगढ़ा. आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बुधवार को कजरा थाना क्षेत्र के उरैन गांव रेलवे स्टेशन परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप के अलावा कजरा थानाध्यक्ष राजेश रंजन के साथ हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवी शामिल हुए. बैठक में दीपावली काली पूजा एवं छठ पर्व के मौके पर इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा की उपद्रवियों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. उन्होंने इन त्योहारों को शांतिपूर्ण मनाने की अपील की. बता दें इस क्षेत्र में तनाव की संभावना के कारण प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version