लापरवाह निजी विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
लापरवाह निजी विद्यालयों पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग के साथ डीएम ने किया बैठक
योजनाओं के संचालन में समस्याओं पर हुई वार्ता
लखीसराय जिला समाहरणालय परिसर में स्थित डीएम के कार्यालय कक्ष में रविवार को जिलास्तरीय शिक्षा विभाग के पदाधिकारी के साथ जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने बैठक कर विभिन्न दिशा-निर्देश दिये. शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के दौरान पदाधिकारी से समस्याओं की जानकारी लेकर शीघ्र समस्या निदान पर बल दिया गया. जबकि शैक्षणिक व्यवस्था के साथ-साथ खेलकूद स्काउट गाइड आदि के संचालन पर भी विचार-विमर्श हुआ. विद्यालयों के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. डीएम द्वारा ई-शिक्षाकोष के माध्यम से वैसे शिक्षक जो अटेंडेंस नहीं बन पा रहे हैं. उनकी सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है. जबकि आधारहीन बच्चों का सूची तैयार कर, जिनका जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन सका है. उसकी भी सूची उपलब्ध कराने, वैसे निजी विद्यालय जो बच्चों की सूची ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रविष्ट नहीं कर रहे हैं. उनकी भी सूची तैयार कर मुख्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इसके अतिरिक्त शिक्षकों के एसीपी का लाभ के मुद्दे पर लक्ष्य एवं उपलब्धि की जानकारी मांगी गयी है. बैठक में एडीएम सुधांशु शेखर, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, डीपीओ संजय कुमार, नीलम कुमारी, दीप्ति, जिला परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार, बीइओ विनोद कुमार, एजाज अहमद, संभाग प्रभारी अमित कुमार, अतिकुर रहमान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है