आमजन के कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर पंचायत कर्मी पर होगी कार्रवाई
आमजन के कार्य समय पर पूरा नहीं होने पर पंचायत कर्मी पर होगी कार्रवाई
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेतरहाट के पंचायत कार्यालय एवं विभिन्न योजनाओं का बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा एवं बीपीआरओ मोनिका सिंन्हा ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पंचायत कार्यालय में पंचायत संचालन के लिए कंप्यूटर, अलमारी, टेबल, कुर्सी एवं अन्य कई तरह के आवश्यक सामग्री कार्यालय में उपलब्ध नहीं था. जिसपर बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर कार्यालय संचालन के लिए सभी प्रकार के सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही साथ पंचायत के लंबित अंकेक्षण आपत्तियों को अतिशीघ्र निष्पादन करने एवं पंचायत कार्यकारिणी की बैठक नियमानुसार करने एवं इसका लेखा संधारण करने का निर्देश दिया. वहीं वंशावली का आवेदन जो आम लोगों द्वारा प्राप्त होता है, उसे ससमय निष्पादन करने का निर्देश पंचायत सचिव हरिनंदन प्रसाद को दिया.तेतरहाट पंचायत के चार योजनाओं का निरीक्षण किया गया, जिसमें पूर्ण योजनाओं का अभिलेख नियमानुसार करने एवं नये चल रहे योजनाओं को ससमय में पूरा करने का निर्देश दिया. नावाडीह गांव के महादलित टोला के गली में पीसीसी ढलाई कार्य करने एवं महाड अली टोला में स्थित सामुदायिक भवन की मरम्मती का भी निर्देश दिया गया. मौके पर उनके साथ लेखपाल कुमारी मोना, पंचायत डाटा ऑपरेटर भारती कुमारी, तकनीकी सहायक राजेश कुमार सोरेन उपस्थित थे. बीडीओ ने स्पष्ट तौर पर बताया कि प्रत्येक पंचायत में चल रहे योजना एवं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है